Press Release

  on #Governmentschemes #Schemes #Govtschemes created on    and last modified on

तत्काल रिहाई के लिए- 26/2/2017

सरकारी योजनाओ और लाभो का एक मात्र उपाय

अहमदाबाद, भारत: स्चेमोपेडिया कंपनी ने अपने वेबसाइट की स्थापना की है | इस के उपयोगकर्ता अपनी ज़रुरत अनुसार सरकारी योजनाओ की खॊज करके उनकी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है |

"हम हर प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी एकत्रित करते है, चाहे वह अनुदान हो, स्टार्ट उप, छोटे या मध्यम व्यापर के लिए सब्सिडी हो या फिर गेर सरकारी संगठन के लिए योजनाए हो, हम यह सारी जानकारी एक जगह इखट्टा करते है और हमारे वेबसाइट के उपयोगकर्ता को उन्हें लागू करने में सहायता करते हैं," ऐसा कहते है अभिषेक राठी जो स्चेमोपेडिया के सह संस्थापक हैं |

यह वेबसाइट किस प्रकार कार्य करता है-

यह वेबसाइट SAA सिद्धान्त पर चलता है:

S - (खोज) अपनी आवश्यकताओ के अनुसार १०००० से भी सरकारी और गेर सरकारी सेंगठनीय योजनाओ/ लाभो के खोज कर सकते हैं |

A - (लागु करें) आपके आधार लेख से अपने सारे दस्तावेजों को सरकारी सुरक्षित अंकीय पटल पर प्रेक्षेपित करते हुए अपनी सभी आवश्यक एवं वांछित योजनाओ को परखते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है |

A - (लाभ उठाये) इन सारी योजनाओं के लाभ को अपने बैंक खाते में प्रत्यक्षतः प्राप्त कर सकते हैं | 

इस वेबसाइट का लाभ कौन उठा सकता है?

छात्र, महिलाएँ, किसान, गेर सरकारी संगठन, उद्योग संगती, उद्यमी, विद्यालय और दूरसे प्रकार के वांछित आदि इस वेबसाइट का भरपूर लाभ उठा सकते है |

संपर्क करें:

A -2/४, सूर्या काम्प्लेक्स, नवनीत हाउस के सामने, विजया बैंक के पास, गुरुकुल मार्ग, मेमनगर, अहमदाबाद, गुजरात राज्य |

info@schemopedia.com

#####